क्या केएल राहुल ने संन्यास ले लिया है :
इंस्टाग्राम की स्टोरी के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया जैसे लोगो ने स्टोरी देखी तो हैरान रह गए केएल राहुल ने स्टोरी के जरिये से रिटायरमेंट का अनाउंसमेंट किया है लेकिन अभी पूरी जानकारी लोगों के हाथ नहीं लग पाई है .
लेकिन कहानी में साफ पता लग रहा है कि केएल राहुल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है
सचाई जाने क्या है :
वास्तव में सच तो यह है कि केएल राहुल ने अभी अपने रिटायरमेंट का कोई प्लान नहीं बनाया है, उन्हें साफ-साफ कॉन्फ्रेंस में कह दिया कि मैं अभी रिटायरमेंट नहीं लेने वाला हूं .और बता दे कि केएल राहुल सुनील शेट्टी के दामाद हैं
टीम इंडिया में केएल राहुल की भूमिका :
टीम इंडिया के अंदर केएल राहुल की बहुत बड़ी भूमिका है केएल राहुल टीम इंडिया की रीढ़ हैं . Kl Rahul ने टीम इंडिया के लिए कई बड़े मैच जिताए हैं। जिसे केएल राहुल टीम इंडिया में लाइफटाइम बने रहेंगे .
जानिए राहुल का टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन कैसा रहा है :
KL Rahul ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 2014 मैं डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला . इसके बाद केएल राहुल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा . Ms Dhoni के बाद केएल राहुल वह लगतार विकेटकीपर हैं
Kl Rahul ने अब तक 50 टेस्ट मैच खेला है टीम इंडिया के लिए जिसका औसत 34.60 है और रन बनाये है 2864
और एक दिवसीय मैच में 77 पारियों में 49.40 की औसत से 2877 रन बनाए है